आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज की कथित आत्महत्या मामले में अब नया खुलासा हुआ है। कोर्ट में पेश की गई व्हाट्सएप चैटिंग ने इस केस में ट्विस्ट पैदा कर दिया है। अब जांच की दिशा भी बदल सकती है। भोपाल के फॉरेंसिक अधिकारी ने करीब 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग कोर्ट में पेश की है जिसमें पलक और पीयूष जीजू के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा है। इसमें तांत्रिक का भी जिक्र है।

भय्यू महाराज आत्महत्या के मामले को करीब तीन साल बीत चुके हैं। जून 2018 में भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। अपर सत्र न्यायाधीश धर्मेश सोनी के न्यायालय में केस चल रहा है। इस केस में पुलिस पर ठीक से जांच न करने के आरोप भी लगे हैं। पिछले दिनों पुलिस ने आरोपी पलक का मोबाइल जब्त किया था। इसका डाटा रिकवर करने पर व्हाट्सएप चैट का पता चला। पलक की किसी पीयूष जीजी से बातचीत हुई है जिसमें भय्यू महाराज को लेकर कई बातें लिखी हैं। आयुषी और कुहू का भी जिक्र है। डॉ आयुषी भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी है। कुहू उनकी बेटी का नाम है।

इस मामले में अगली तारीख 3 दिसंबर लगी है। अब तक 31 गवाह कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं। तीनों आरोपियों को 3 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में पलक के अलावा भय्यू महाराज के सेवादार विनायक और शरद को आरोपी बनाया गया है। इधर व्हाट्सएप चैटिंग सामने आने पर नई बहस छिड़ गई है। पीयूष जीजू नामक व्यक्ति से पलक की जो बातचीत हुई है उसमें यह भी सामने आया है कि भय्यू महाराज को हरदा भी बुलाने की प्लानिंग की गई थी लेकिन वे नहीं आए। इसके बाद किसी होटल में रूकवाने की बात हुई। अन्य कई बातें भी इस चैटिंग भी हैं जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है। 
</a