मेरठ में नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम तुखमापुर निवासी भीम सिंह मजदूरी करता है। रविवार दोपहर भीम सिंह व उसकी पत्नी किसी काम से खेत पर गए थे। उसकी साल की बेटी नव्या अपने छोटे-छोटे दो भाइयों के साथ घर में थी। घर में खेलते समय वहां रखी पानी से भरी बाल्टी में नव्या गिर गई। खेत से लौटने पर जब भीम सिंह व उसकी पत्नी ने बेटी को पानी की बाल्टी में अचेत पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटी को बाल्टी से निकालकर नगीना के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बेटी की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।

पांच महीने पहले भी नगीना में हुआ था ऐसा ही हादसा
परिजनों की लापरवाही से मासूमों की जिंदगी खतरे में पड़ने का नगीना में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 12 जुलाई को नगर के मोहल्ला पंजाबियान में भी कुछ इसी तरह दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई थी। एक व्यापारी के डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र की पानी से भरे प्लास्टिक के टब में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी।