इस मैजिक टी की विशेष बात यह होगी कि मैजिक टी में चाय पीने के साथ मिलनेवाले कप को फेंकने की जरूरत नहीं होगी. चाय की चुस्की लेने के साथ ही कप को लोग खा जाएंगे.मिली जानकारी के अनुसार आप बहुत जल्द पटना जंक्शन पर मैजिक टी का आनंद ले पाएंगे.

आइआरसीटीसी की ओर से शुरू की जा रही इस सुविधा के तहत स्पेशल चाय की कीमत की तो आपको इसके लिए सामान्य चाय की कीमत से मात्र 15 रुपये अधिक देना पड़ेगा. बता दें कि 15 रुपये में चाय व इस्तेमाल कप यानी बिस्किट की कीमत 10 रुपये है. कुल 25 रुपये देने होंगे.

मैजिक टी में चाय पीने से अलग तरह का स्वाद व अनुभूति होती है.बता दें कि राजधानी के पटना जंक्शन पर यह पहली बार शुरू होने जा रही है. मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों में बड़े स्टेशनों पर लोगों को मैजिक टी का आनंद पहले से ही मिल रहा है.
कैसे होते हैं प्री-डायबिटीज के लक्षण? जानिये इसके बचाव के उपाय

अब पटना जंक्शन परिसर में यह व्यवस्था शुरू होने से सामान्य तौर पर चाय पीने के बाद उसके वेस्टेज जहां-तहां बिखरे नहीं रहेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान समय में दानापुर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध है. इसके साथ-साथ अब पटना जंक्शन पर भी यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है.