देवबंद। क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में किशोरी के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बुधवार को पुलिस को भी तहरीर में युवक ने बताया कि 6 अक्टूबर को 16 वर्षीय बहन घर में अकेली थी। इसी का लाभ उठाकर वह घर में घुस गया और तमंचे के बल पर उसके साथ दुराचार किया। जिसके बाद बहन को किसी को बताने पर वह जान से मारने की धमकी देकर गया।
युवक ने बताया कि माता पिता की मौत के बाद बहन छोटे भाई और चाचा के साथ रहती है जबकि वह लुधियाना में काम करता है। चाचा से जानकारी मिलने पर वह देवबंद पहुंचा। युवक का आरोप है की वह कार्रवाई के लिए लगातार पुलिस के पास चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत की तो उल्टा उसके साथ ही गाली गलौज की गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।