नई दिल्ली: अगर आप भी व्यापार शुरु करना चाहते हैं, लेकिन पैसों को लेकर परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां फिरोजाबाद के उद्योग विभाग में व्यापार शुरु करने के लिए लाखों रुपए का लोन दिया जा रहा है. जिसके जरिए आप अपना व्यापार शुरु कर सकते हैं.
विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार शुरु करने के लिए युवाओं को प्रत्साहित भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं उद्योग विभाग युवाओं को लोन के साथ-साथ सब्सिडी भी दिलाएगा. जिससे किसी भी व्यापार को शुरु करने में आपको मदद मिलेगी.
फिरोजाबाद जिला उद्योग उपायुक्त दुष्यंत कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि जो युवा अपना व्यापार शुरु करना चाहते हैं उनको व्यापार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के जरिए लाखों रुपए का लोन दिया जा रहा है. इस योजना के जरिए युवा अपना सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार शुरु कर सकते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि जो परंपरागत कारीगर या प्रशिक्षित युवा हैं, उनके लिए उद्योग विभाग द्वारा ये लोन दिया जा रहा है. इसके लिए युवाओं को फिरोजाबाद जिला उद्योग विभाग आकर अपने व्यापार के बारे में जानकारी देनी होगी. उसके बाद उन्हें सूक्ष्म, लघु या मध्यम व्यापार के लिए पांच लाख रुपए से लेकर दस लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा. इसके लिए कोई भी युवा आकर व्यापार की जानकारी के साथ कार्यालय पर आकर आवेदन जमा कर सकता है .इसमें दस प्रतिशत की लोन पर सब्सिडी मिलेगी और चार साल तक कोई भी ब्याज नहीं लगेगा.
उद्योग उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के अलावा सरकार द्वारा कई योजनाएं जैसे एक जिला एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जरिए भी युवाओं को व्यापार के लिए प्रशिक्षित कर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें आवेदन करने के लिए आठवीं पास से लेकर इंटर तक या उसके समकक्ष पढ़ाई होना जरूरी है. उसके साथ ही आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक जिले का ही रहने वाला हो. इन मानकों को पूरा करने के बाद ही आवेदक को लोन प्राप्त हो सकेगा.