नई दिल्ली: 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है. इस दिन सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन पुरुष अपनी पत्नी को व्रत तोड़ने के दौरान उपहार भी देते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो मुरादाबाद में एक ऐसी मार्केट है. जहां पर महिलाओं के लिए बहुत ही सस्ते बैग मिल रहे हैं.

इस मार्केट के बैग देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. महिलाओं की यह पहली पसंद बना हुआ है. इस मार्केट में पूरे शहर से सबसे सस्ता बैग मिलता है. वहीं, बैगों के वैरायटी की बात की जाए, तो कई वैरायटी के बैग मार्केट में उपलब्ध हैं. जहां अलग-अलग डिजाइन में यह बैग मिल रहे हैं.

मुरादाबाद के पक्का बाघ स्तिथ दुकान के मालिक अब्दुल मलिक ने बताया कि मुरादाबाद की पक्का बाघ की मार्केट में सबसे सस्ते बैग मिलते हैं. उनके पास एक नहीं, बल्कि कई वैरायटी के बैग उपलब्ध हैं. यह बैग महिलाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं. बढ़िया से बढ़िया बैग की कीमत मात्र 1000 से शुरू है.

उन्होंने कहा कि उनके पास 40 से 50 वैरायटी के बैग उपलब्ध हैं. इस बार मार्केट में नए 20 से 25 डिजाइन के बैग उपलब्ध हो गए हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि करवा चौथ को देखते हुए इस समय बहुत अच्छी बिक्री हो रही है. महिलाओं को यह बैग बहुत पसंद आ रहे हैं. साथ ही महिलाएं इन्हें खरीद भी रही हैं.

वहीं, शहर में आप किसी भी मार्केट में बैग देख लीजिए और उनकी क्वालिटी देख लीजिए, लेकिन आपको पक्का बाग की मार्केट से सस्ती और अच्छी क्वालिटी का बैग कहीं नहीं मिलेंगा. क्योंकि यहां पर होलसेल रेट में बैग की सेल की जाती है. यही वजह है कि यह शहर की सबसे सस्ती मार्केट कहलाती है. यहां से मुरादाबाद मंडल के अलावा इलाहाबाद से भी लोग बैग खरीदने के लिए आते हैं. इन दिनों त्योहारों को देखते हुए बैगों की अच्छी बिक्री हो रही है.