खरखौदा। क्षेत्र के गांव उलधन में पानी की टंकी के पास गांव का अजय (21) का पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने एक साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

पुलिस के अनुसार गांव उलधन निवासी अजय मजदूरी करता था। रविवार शाम के समय वह घर से निकला था। अजय पूरी रात घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार सुबह जब कुछ किसान जब अपने खेतों पर काम करने गए तो पानी की टंकी के पास में ही गांव उलधन निवासी नौमान के खेत में एक पेड़ पर दुपट्टे के बने फंदे पर अजय का शव लटका मिला था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी।