मेरठ। शहर में विशेषकर सरधना क्षेत्र में बदहाल सड़कों को लेकर विधायक अतुल प्रधान ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता का दफ्तर पहुंचकर घेराव किया। उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा किया जा रहा है जबकि लोग सड़कों में गड्ढों के कारण जान गंवा रहे हैं।
अतुल ने देहात क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई और कहा कि कुछ स्थानों पर सड़कों के गड्ढे भरने और निर्माण कार्य में मानक का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। विभिन्न सड़कों की स्थिति बताते हुए अधिकारियों से काम न होने पर जवाब मांगा। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने अधीनस्थों को विधायक के सामने ही निर्देश दिए। इसी के साथ आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाएगा और निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानकों को सुनिश्चित कराया जाएगा। राजदीप विकल, विजय राठी, इकरामुद्दीन, कपिल, विपिन, अब्बास आदि साथ रहे।