मेरठ। नेशनल हाईवे 58 पर बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर चड्ढा ग्रुप के कलेक्शन एजेंट से तमंचे के बल पर पांच लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दिल्ली की तरफ फरार हो गए। लूट की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर दौड़े। पुलिस आसपास के सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में लग गई है।
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव निवासी अंकुर सोम ने बताया कि वह पोंटी चड्ढा ग्रुप में कलेक्शन एजेंट के पद पर है। बुधवार सुबह वह सकौती से लेकर कंकरखेड़ा तक आठ ठेकों पर कलेक्शन इकट्ठा कर स्प्लेंडर बाइक से वापस गंगानगर ऑफिस जा रहा था। इसी बीच खिर्वा फ्लाईओवर से पहले पीछे से आए एक बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया। बदमाशों ने पीड़ित को गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों ने पीड़ित से पैसों से भरा बैग लूट लिया।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। सूचना पर एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व शुचिता सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसओजी व सर्विलांस टीम सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में लग गई है। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।