नई दिल्ली. अगर आप नौकरी के अलावा एक्सट्रा इनकम चाहते हैं तो आप नौकरी के साथ ही कई ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें स्टार्ट कर सकते हैं. आज हम आपकों एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं जिसमें आप घर बैठे बेहद कम निवेश में हर महीने लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं.

हम आपको घर बैठे कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जहां आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. ये ऐसे बिजनेस हैं, जिनमें ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी आमदनी भी अच्छी होने लगेगी.

1. ऑनलाइन क्लासेस
अगर आपकी पढ़ाई में रूचि है. किसी विषय में अच्छी कमांड है तो आप ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकते हैं. एक बार ये क्लासेस शुरू हो गईं तो आपकी कमाई बढ़ जाएगी. आप बैंक, SSC से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन टीचर्स की अच्छई डिमांड है. कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो ऑनलाइन कोर्स के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है.

2. यू ट्यूब के जरिए करें कमाई
यूट्यूब चैनल (Youtube) चैनल के जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप कैमरा फ्रैंडली हैं और आपके पास कंटेंट की भरमार है तो आप वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको यू ट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा और फिर उस पर यूनिक वीडियो अपलोड करना होगा. देश में कई ऐसे चैनल हैं जो घर मोटी कमाई कर कर रहे हैं. जितना अधिक आपके वीडियो देखें जाएंगे, उतनी अधिक आपकी कमाई होगी.