लखनऊ। प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से जुड़ी बेशकीमती सरकारी भूमि भूमि संख्या 3965 नगर पंचायत के अभिलेख में है। जबकि भूमि संख्या 5035 राजस्व अभिलेखों में ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत की है। इन सारी जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया है। एक प्रकार से पूरी जमीन की खुलेआम लूट हुई है। इसी भूमि पर प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा निवासी एक व्यक्ति ने प्लाटिंग करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।
बताया जाता है कि इस खेल में कई लोग शामिल है। इसी भूमि पर कब्जा करके शासन द्वारा आवंटित आवास भी बनाए गए थे। इसमें पूर्व में क्षेत्रीय लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद जांच हुई तो सिलसिलेवार खुलासा हुआ है। बीते सोमवार को राजस्व टीम ने मौके पर पैमाईश की तो करीब एक दर्जन अधिक भवन अवैध पाए गए है।
जिस भूमि की प्लाटिंग की गई है उसका अधिकांश हिस्सा भी ग्राम पंचायत का है। यही नहीं गंदा नाला की पटरी पर अवैध प्लाटिंग करने वाले लोग गेट का निर्माण कर रहे हैं। राजस्व कर्मियों के द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश किए जाने के बाद अवैध रूप से बने मकानों को चिह्नित करके कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है। हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार गुप्ता का कहना है कि चिन्हित किए गए अवैध मकानों पर बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।