मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से बेजुबानों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। क्षेत्र निवासी दो महिलाओं ने स्ट्रीट डॉगी के पांच बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। कोई कार्रवाई न होने पर गुरुवार को एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की है।
एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र की रोहटा रोड संत नगर कॉलोनी में एक स्ट्रीट डॉगी ने पांच बच्चों को जन्म दिया था।
आरोप है कि दो दिन पहले दो महिलाओं ने इन पांचों बच्चों पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। स्थानीय डॉग लवर्स ने पुलिस से मामले की शिकायत की तो पुलिस के सामने ही महिलाओं ने स्थानीय निवासियों से अभद्रता की।
घटना की तहरीर कंकरखेड़ा थाने में दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंशुमाली वशिष्ठ ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी डा विपिन ताडा का कहना है कि सीओ दौराला को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।