मेरठ।   पॉश इलाके सदर बाजार में पुलिस चौकी से सटे शिव चौक मंदिर में शनिवार रात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोर निमार्णाधीन मंदिर का दान पात्र काटकर करीब आठ लाख रुपये चोरी कर ले गया, जबकि चौकी पर हमेशा पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। इस घटना से मंदिर समिति पदाधिकारियों और व्यापारियों में रोष है। उन्होंने हंगामा कर खुलासे की मांग की है।

सूचना पर शिव चौक मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि माहेश्वरी, संयोजक राजीव बंसल, अतुल गर्ग, राजेश खन्ना और संजीव ओबरॉय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया तो सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए तो एक बदमाश दिखाई दिया। पदाधिकारियों और व्यापारियों का कहना है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस चौकी के पास ही घटना को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने बदमाश की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने खुलासा नहीं किया तो व्यापारी मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सदर बाजार में शिव चौक पर डेढ़ साल से मंदिर का निर्माण चल रहा है। रविवार सुबह लोग पहुंचे तो देखा कि दान पात्र कटा हुआ था। चोर 30 हजार से अधिक रुपये छोड़कर बाकी रुपये ले गए। मंदिर निर्माण के लिए लोग यहां रखे बड़े दान पात्र में रुपये डालते थे। स्थानीय व्यापारियों ने भी निर्माण में सहयोग के मकसद से बड़ी धनराशि दान में दी थी। इसी से अनुमान लगाकर समिति के पदाधिकारियों ने चोरी की रकम का आठ लाख होने का दावा किया है।