मेरठ। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि के सामने द सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून मसाज पार्लर में रविवार को पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने यहां से पार्लर संचलिका सरधना निवासी अहाना खान समेत नौ महिला और सात युवकों को हिरासत में लिया।

अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है। इस पार्लर में मसाज कराकर ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए बैंककर्मी की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से एक बैंक कर्मचारी ने शिकायत की थी कि वह स्पा सेंटर (मसाज पार्लर) में गया था। यहां गुप्त कैमरे से उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर तीन लाख रुपये हड़प लिए और पांच लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।

आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। एसएसपी ने सीओ सिविल लाइन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। रविवार को मेडिकल थाना, एएचटीयू और महिला थाने की पुलिस के साथ में कार्रवाई की।

शहर में कई जगह मसाज पार्लर चल रहे है। जिसमें लोगों की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके अलावा शास्त्रीनगर, आबूलेन, दिल्ली रोड पर स्पा सेंटरों पर गलत काम हो रहा है। इसकी शिकायत पुलिस के पास आ रही है।

पुलिस टीम ने इसके अलावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र और नौचंदी थाना क्षेत्र के दो अन्य स्पा और मसाज पार्लर पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि पुलिस का दावा है कि यहां से कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं दिखीं। जिसके चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस ने मसाज पार्लर संचालिका सरधना के मोहल्ला भाटवाड़ा निवासी आहाना खान, कांशीराम कॉलोनी के खालिद, जेपी स्ट्रीट रोहटा रोड टीपीनगर के सुरेंद्र और सौरभ, भूमिया का पुल ब्रह्मपुरी के समीर, गांव अजराड़ा मुंडाली के हयात और शादाब व बड़ागांव फलावदा के उबैज को गिरफ्तार किया है। महिलाओं को बयान दर्ज करने के बाद छोड़ दिया गया है। पार्लर में दिल्ली नोएडा से महिला व युवतियों को लाकर देह व्यापार से मोटी कमाई की जाती है।

इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है.पुलिस का कहना है कि देह व्यापार और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।