मेरठ। भावनपुर पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों अरशद व साजिद को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी के अलावा बड़ी मात्रा में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं। दोनों आरोपी वाहन चोरी कर सोतीगंज स्थित अपने घरों में वाहन काटते थे। इसके बाद बाजार में स्पेयर पार्ट्स बेच देते थे। अरशद के खिलाफ मेरठ के अलावा गाजियाबाद और दिल्ली में 17 व साजिद के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि भावनपुर थाना पुलिस और एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने शुक्रवार रात गंगानगर की ओर एमडीए कॉलोनी के पास से स्कूटी और बाइक सवार दो लोगों को रोककर जांच की। इनके पास मिली स्कूटी और बाइक चोरी की निकली। दोनों ने अपने नाम सोतीगंज के मोहल्ला कुम्हार जगदीशपुरी निवासी अरशद और पुलिस चौकी वाली गली निवासी साजिद उर्फ नेपाली बताए। पुलिस ने थाने ले जाकर दोनों से सख्ती से पूछताछ की।
दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक अपाचे और केटीएम व स्पेयर पार्ट्स इनके अन्य साथी के घर थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र से बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथ के साथ मिलकर वाहन चोरी कर अपने घरों में काटते हैं। इसके बाद स्पेयर पार्ट्स कबाड़ियों को बेच देते हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के साथी को पुलिस तलाश कर रही है।
मेरठ में पांच सौ से ज्यादा वाहन अब भी पूरे साल में चोरी हो जाते हैं। पुलिस कई बार वाहन चोरों को पकड़कर खुलासा कर चुकी है। इसके बावजूद वाहन चोरियों पर लगाम नहीं लग पा रही है।
पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज में वाहनों का कटान बंद कराया था। यहां दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से चोरी हुए वाहनों का कटान हुआ करता था। सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला और देहली गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी हाजी इकबाल, हाजी गल्ला, हाजी इकबाल और मन्नू कबाड़ी आदि पर कार्रवाई कर पुलिस इनकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
हाजी गल्ला ने कैंट बोर्ड की दो हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जमीनों पर कब्जा करके गोदाम बना रखा था। जिसकी कीमत बीस करोड़ रुपये आंकी गई थी। कैंट बोर्ड की इस जमीन की पड़ताल कर रक्षा संपदा विभाग की तरफ से हाजी गल्ला पर जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।