मेरठ। मेरठ के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक की हापुड़ रोड स्थित फैक्ट्री में रविवार को मीट की सैंपलिंग की गई। नोएडा के दादरी में शाहिद अखलाक की फैक्ट्री की पैकेजिंग में प्रतिबंधित पशु का मीट मिला था। गाजियाबाद के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर यह कार्रवाई की गई है। देर शाम तक फैक्ट्री में सैंपलिंग का काम चल रहा था।

15 दिन पूर्व नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के लोहारली टोल प्लाजा पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल से आ रहा मीट से भरा कंटेनर पकड़ा था। जांच में मीट प्रतिबंधित पशु का मिला और पैकिंग मेरठ के शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री की मिली थी।

शनिवार रात से ही गाजियाबाद के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हाजी शाहिद अखलाक की फैक्ट्री के बाहर मेरठ पुलिस प्रशासन से फैक्ट्री में मीट की जांच की मांग कर रहे हैं। रविवार दोपहर पशुपालन विभाग की टीम फैक्ट्री पर पहुंची। गाजियाबाद से आए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेरठ पुलिस प्रशासन पर फैक्ट्री संचालक से मिलीभगत का आरोप लगा दिया। देर शाम तक सैंपलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। हिंदू संगठन के लोग फैक्ट्री के बाहर डटे थे। बाद में संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर कुछ सदस्य टीम के साथ अंदर पहुंचे।