मेरठ। लाला मोहम्मदपुर रोड पर सोमवार देर रात पुलिस की ढाबा संचालक लाखन सिंह हत्याकांड के 25 हजार के इनामी तीन आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दो घायल बदमाशों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
सरधना थाना क्षेत्र के पोहल्ली गांव निवासी ब्रह्मवती ने आठ जून को थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उनके 26 वर्षीय बेटे लाखन सिंह का सरधना रोड पर ढाबा है। वह छह जून से घर से लापता है। जांच में सामने आया था कि युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर लड़की पक्ष के लोग उससे नाराज चल रहे थे।
महिला के भाई आकाश ने घटना से दो दिन पहले लाखन को धोखे से परतापुर बुला लिया था। जहां आरोपियों ने मुरादनगर में युवक की ईटों से कूचकर व गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला के भाई आकाश अहलावत, आशीष अहलावत, पिता संजय अहलावत, मामा विनीत मलिक, जतिन, बिट्टू ऋतिक व सोमवीर के खिलाफ हत्या व अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान मोनू उर्फ मोहन गिरी पुत्र तेज गिरी निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, सोहेल पुत्र रईस कुरैशी निवासी थाना इंचौली क्षेत्र व हारून पुत्र मेहरू कुरैशी भी ढाबा संचालक की हत्या में शामिल होना प्रकाश में आया था।
सोमवार रात तीनों आरोपी लाला मोहम्मदपुर गांव की सड़क से बाइक से सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हत्यारोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से मोनू उर्फ मोहन गिरी व सोहैल घायल हो गए। तीसरे आरोपी हारून को भी पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों के पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।