मवाना। मवाना बार एसोसिएशन और मवाना सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर तहसील परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट पर तालाबंदी की।
सोमवार को बार एसोसिएशन के बार हॉल में मवाना बार एसोसिएशन व मवाना सिविल बार एसोसिएशन की संयुक्त बार एसोसिएशन एवं दस्तावेज लेखकों की आम सभा हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता विजेंद्रपाल सिंह व मवाना सिविल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद असलम तथा संचालन महामंत्री अधिवक्ता मुकेश त्यागी व महामंत्री अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। दस्तावेज लेखक अध्यक्ष सुनील कुमार दीक्षित ने भी समर्थन किया।
29 अक्तूबर को गाजियाबाद जिले के अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया जाने के विरोध में मवाना की दोनों बारों ने एक राय होकर तहसील परिसर में स्थित उप निबंधक कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक इस प्रकार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित नहीं किया जाता तथा लाठीचार्ज कराने में दोषी जिला जज का व पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण तथा उन पर मुकदमे दर्ज नहीं किए जाते तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।