मवाना। रविवार रात थाने से चंद कदम की दूरी पर तहसील रोड पर दुकान पर खड़े गांव गुढ़ा निवासी युवक को बुलेट सवार युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। युवकों ने पांच राउंड फायर किए। जिसमें से दो गोली युवक को लगी हैं। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।

थाना से चंद कदम की दूरी पर ही थाना तिराहा है। जहां से तहसील के लिए सड़क जाती है। इस सड़क पर शाम के समय काफी संख्या में खाने की चीजों के ठेले लगते हैं। बताया गया है कि गांव गुढ़ा निवासी यश पुत्र जितेंद्र दुकान पर खड़ा था। रात करीब 9:00 बजे के आसपास बुलेट पर सवार होकर युवक आए तथा उन्होंने यश को निशाना बनाते हुए फायर किए। यश को एक गोली पैर तथा दूसरी पेट में लगी।

गोली लगते ही यश जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। हमलावर फायर करते हुए बाइक से फरार हो गए। फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में वहां की दुकानें बंद हो गई तथा ठेली वाले ठेली लेकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुन पुलिस मौके पर पहुंची तथा जमीन पर घायल पड़े यश को उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस को मौके से तीन खोखे बरामद हुए हैं।

बताया कि यश मवाना में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।