मेरठ। नौचंदी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की पहचान खिर्वा नौआबाद सरधना निवासी चाहत पुनिया, देवपाल, ग्राम बहादरपुर सरधना निवासी दीपांशु, खिर्वा जलालपुर सरधना निवासी अंकुर और तगायान मोहल्ला निवासी त्रिवेंश गोस्वामी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 11 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गईं हैं। आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद और हरियाणा समेत आसपास के राज्यों में चोरी के वाहन भी बेचते थे।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मोहम्मद आरिफ हसन निवासी शास्त्रीनगर ने नौचन्दी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि चोरों ने सम्राट हेवेंस होटल के बाहर से उनकी बाइक चोरी कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। फुटेज में चाहत पुनिया और देवपाल कैद हुए थे।

दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने तीन साथी दीपांशु, अंकुर और त्रिवेंश को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से सभी चोरी किए गए वाहन भी बरामद किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सुनसान और व्यस्त बाजारों से वाहन चोरी कर सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। आरोपियों ने बागपत, दिल्ली, हरियाणा और मेरठ समेत कई राज्यों से वाहन चोरी किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, बागपत, गाजियाबाद के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।