मेरठ। रोहटा रोड की तेज विहार व बन्नू मियां कॉलोनी में दरोगा के बेटे निशुल तोमर और उसके साथी प्रथम शर्मा ने पिस्टल से एक दर्जन से अधिक फायरिंग की। गोली लगने से एक युवक नमन गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से दोनों कालोनियां गूंज उठीं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फाजलपुर चौकी क्षेत्र के तेज विहार निवासी उज्जवल तोमर पुत्र सतेंद्र तोमर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई नमन घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच बुलेट सवार निशुल तोमर और प्रथम शर्मा मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पीड़ित के भाई ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पैर में गोली लगने से नमन घायल हो गया।
इसके बाद हमलावरों ने लगभग 50 मीटर दूर हर्ष तोमर पुत्र राजेश कुमार तोमर के घर पर फायरिंग की। हर्ष लगभग तीन दिन पूर्व ही जानलेवा हमले के मामले में जेल से जमानत पर आया है। इस दौरान हमलावरों ने दो मिनट तक बन्नू मियां व तेज विहार कॉलोनी के अंदर जमकर आतंक मचाया। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फायरिंग की घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश में लग गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
घायल युवक के भाई उज्जवल ने बताया कि नमन चौधरी चरण यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार सुबह वह परीक्षा देने के लिए घर से जा रहा था। घर से बाहर निकलने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर बातें कर रहा था। इसी बीच बुलेट सवार दोनों हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। पैर में गोली लगने से नमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी परीक्षा भी छूट गई। पुलिस सभी मुद्दों पर जांच कर रही है।