शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में युवक ने अपनी साली को चाकू से गोदकर मार डाला। जीजा अपनी साली की अपने छोटे भाई से शादी करना चाहता था। साली के इन्कार करने से नाराज जीजा ने चाकू से गला रेतकर अपनी साली कोमल सक्सेना (25) की हत्या कर दी। वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला लाला तेली बजरिया में हुई। घटना के समय कोमल घर में अकेली थी।

घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोमल ने बचने के लिए काफी संघर्ष किया। उसकी टूटी चूड़ी आंगन में टूटी मिली। वहीं पर खून के निशान भी थे। माना यह जा रहा है कि वार करने पर कोमल अंदर की ओर भागी होगी। कमरे में घिरने की वजह से हत्यारोपी ने उसके ऊपर कई वार कर मौत के घाट उत्तार दिया। सविनय सक्सेना अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्ता तलाश रही थीं। उन्हें अभी कोई बेहतर रिश्ता नहीं मिल सका था।

घटना की सूचना आने पर इंस्पेक्टर सदर सुरेंद्र पाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें कमरे के अंदर खून फैला मिला। सूचना पर एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रयांक जैन ने परिजनों से पूछताछ की। एसपी राजेश एस ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने कमरे व आसपास के क्षेत्र से नमूने जुटाए हैं।

मृतका की मां सविनय सक्सेना ने बताया कि जिस समय घटना हुई। वह सब्जी लेकर लौट रही थीं, जबकि पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के समय सविनय सक्सेना मकान में थीं। उन्होंने बचाने का प्रयास भी किया, जिससे वह उनके ऊपर झपट पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्होंने तहरीर में मौके पर होने की बात कही है, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

सविनय ने सदर थाने में तहरीर देकर बताया कि बेटी निकिता उर्फ कोमल सक्सेना अपने कमरे में थी। तभी दामाद अंशुल शर्मा उर्फ रवि आया और कहा कि तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज काम तमाम कर देंगे। तभी उसने धारदार हथियार से कई वार किए। बचाने का प्रयास करने पर उनके ऊपर भी हमलावर हो गया। उन्होंने भागकर जान बचाई।

अंशुल कचहरी में बैठता है। पहले वह पिता की पेंट की दुकान में बैठता था। उसकी पत्नी वर्तिका उर्फ रूबी के पिता आईटीआई में प्रवक्ता थे। उनके निधन पर भाई अंकुर उर्फ सुमित उनके स्थान पर नौकरी करने लगे। उनके पास काफी संपत्ति है। अंकुर की शादी के बाद उनकी पत्नी से मतभेद हो गए हैं। ऐसे में कोमल से छोटे भाई की शादी कराकर अंशुल जायदाद पर कब्जा चाहता था।

मनमुटाव के चलते अंशुल अपनी ससुराल नहीं आता था। वह भाईदूज पर अपनी पत्नी के साथ आया था। उसके बाद मंगलवार को वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। इसको लेकर मोहल्ले में काफी लोग चर्चा भी करते रहे।

अंशुल का कोमल की बड़ी बहन वर्तिका उर्फ रूबी से प्रेम-प्रसंग काफी समय चला था। इस वजह से घर में आने वाले शादी के रिश्ते वह ठुकरा देती थी। अंशुल बेरोजगार होने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर था। साथ ही दूसरी बिरादरी का होने के चलते शादी के लिए परिवार वाले राजी नहीं थे। वर्तिका की जिद पर सविनय राजी हो गईं। मकान की स्थिति खराब होने के चलते ससुराल पक्ष ने अंशुल को उधार में सात लाख रुपये दिए थे। वर्ष 2021 में दोनों का विवाह हुआ था, जिसमें परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। शादी के कई साल बीतने के बाद भी वह रुपये नहीं लौटा पाया। कुछ समय से उसने रुपये देने से इन्कार कर उसने भाई छोटू शर्मा से साली कोमल की शादी का प्रस्ताव भी रखा था। इसे परिवार वालों ने मना कर दिया था। कोमल भी बेरोजगार और अनपढ़ होने की बात कहते हुए शादी के लिए तैयार नहीं थी।

मंगलवार को वर्तिका पति को खाना देने के बाद पुवायां आईटीआई में नौकरी पर चली गई थी। वारदात के बाद वर्तिका ने फोन किया तो उसके पति व ससुराल दोनों ही जगह पर कॉल नहीं उठी। दिल घबराने पर वह ससुराल पहुंची। बाद में अपने मायके के बाहर लगी भीड़ देखकर दौड़ते हुए आई। अंदर आने पर उसकी मां ने बेटी से कहा कि तुम यहां से चली जाओ, सब तुम्हारी वजह से हुआ है। वर्तिका ने जवाब दिया कि उसे कुछ पता नहीं था।

शाहजहांपुर में छोटे भाई से शादी करने से इन्कार पर जीजा ने चाकू से गला रेतकर अपनी साली कोमल सक्सेना (25) की हत्या कर दी। वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला लाला तेली बजरिया में उस समय हुई, जब कोमल घर में अकेली थी। हत्या के बाद भागते समय दरवाजे पर सास मिल गईं तो उन पर भी हमले की कोशिश की। शोर मचाने पर चाकू फेंककर फरार हो गया। सास ने आरोप लगाया कि दामाद ने मकान बनवाने के लिए सात लाख रुपये उधार लिए थे। अब रुपये मांगने पर भाई की शादी छोटी बेटी से करने की बात कह रहा था।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आईटीआई कॉलोनी निवासी स्व. सुरेश बाबू सक्सेना की बड़ी बेटी वर्तिका ने महमंद जलालनगर निवासी अंशुल शर्मा उर्फ रवि से प्रेम विवाह किया था। छोटी बेटी कोमल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही ट्यूशन भी पढ़ाती थी। मंगलवार सुबह आठ बजे वह पढ़ाने गई थी। करीब 11 बजे लौटी तो मां सविनय सब्जी लेने चली गई।

इसी बीच घर में घुसे अंशुल ने कोमल की हत्या कर दी। मां ने बताया कि अंशुल बाहर निकल ही रहा था कि वह भी आ गईं। खून से सने हाथ देखकर पूछताछ की तो उन पर भी हमला करना चाहा। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुटे तो भाग गया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।