संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह श्रीनगर कनेटा गांव के पास हुई घटना से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बहजोई थाना इलाके में कलेक्ट्रेट के सामने गांव श्रीनगर कनेटा की चकरोड पर स्कूटी सवार अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटनाा बुधवार की सुबह 9:30 बजे हुई। घटना के समय अधिवक्ता गांव से दूध लेकर घर आ रहे थे।

हत्यारे कौन थे और हत्या की वजह क्या रही? पुलिस छानबीन कर रही है। एसपी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक कुमार तिवारी एसओजी और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

घटनास्थल से कारतूस का एक खाली खोखा मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बहजोई के गांव श्रीनगर कानेटा के रहने वाले अधिवक्ता सत्यपाल सिंह संभल बाईपास स्थित रेलवे क्रासिंग के पास परिवार के साथ रहते थे। चंदौसी जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करते थे। रोजाना की तरह बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे वह गांव कनेटा से दूध लेकर स्कूटी से घर आ रहे थे। कलेक्ट्रेट के सामने चकरोड पर पहुंचे ही थे।

अज्ञात हमलवरो ने ताबड़तोड़ गोली दाग दी। करीब चार से पांच राउंड फायर होने की बात सामने आ रही है। राहगीरों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और अधिवक्ता को गंभीर हालत में सीएचसी ले गई। जहां से मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया।