मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दिल्ली की युवती को मेरठ बुलाया। आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
बृहस्पतिवार को युवती को लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी की पांच महीने पूर्व परतापुर गांव निवासी शनि पुत्र रामपाल से उसकी दोस्ती हुई थी। 15 दिसंबर को युवक ने युवती को मेरठ आने के लिए कहा। युवती ने मना कर दिया। जिसके बाद युवक ने दबाव बनाते हुए युवती से खुदखुशी कर लेने की बात कही। बताया कि युवक ने युवती को वीडियों काल कर हाथ की नश काटने की धमकी दी। युवक की बातों को सुनकर युवती घबराकर मेरठ आ गई।
आरोप है कि युवक पीड़ित युवती को एक मकान में ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे परतापुर बाईपास पर छोडकर फरार हो गया। होश में आने पर किसी तरह युवती अपनी मौसी के घर गाजियाबाद पहुंची और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन युवती को लेकर परतापुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।