नई दिल्ली। पिज्जा एक ऐसा फास्टफूड है, जिसे खाने के शौकीन हर उम्र के लोग होते हैं. पिज्जा का क्रेज इन दिनों काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. पार्टी की बात हो तो हर कोई पिज्जा मंगवाना पसंद करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप पिज्जा मंगवाते हैं तो यह हमेशा चौकोर डिब्बे में पैक होकर क्यों आता है, जबकि इसका साइज तो गोल होता है?
पिज्जा के डिब्बे में है जवाब
आज हम आपको बताएंगे कि गोल साइज का पिज्जा हमेशा चौकोर डिब्बे में ही क्यों मिलता है? दरअसल इसके पीछे एक खास वजह है. इसका जवाब आपको पिज्जा के डिब्बे में ही मिल जाएगा.
कम आता है खर्चा
भले ही पिज्जा का साइज गोल होता है लेकिन इसके डब्बे इसलिए चौकोर बनाए जाते हैं, क्योंकि चौकोर साइज के डिब्बे बनाना आसान होता है. वहीं गोल साइज के डिब्बे बनाने में खर्च और मेहनत ज्यादा लगती है. चौकोर साइज के डिब्बे सिर्फ कार्डबोर्ड के एक शीट से ही बन जाते हैं. जबकि गोल डिब्बा बनाने में कार्डबोर्ड के एक से ज्यादा शीट की जरूरत पड़ेगी.
रखने में होती है सहूलियत
गोल डिब्बों की तुलना में चौकोर डिब्बों को रखने में सहूलियत होती है. चौकोर डिब्बा फ्रिज के लेकर अवन तक में आसानी से रखे जा सकते हैं, क्योंकि फ्रिज और अवन के कोने चौकोर होते हैं. इसके अलावा शेल्फ के कोने भी चौकोर होते हैं और चौकोर डिब्बे यहां भी एकदम फिट हो जाते हैं.
पिज्जा को क्यों नहीं बनाते चौकोर?
अब आपके दिमाग में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि अगर डिब्बा गोल नहीं बनाया जा सकता तो फिर पिज्जा को ही चौकोर साइज का क्यों नहीं बना दिया जाए? तो हम आपको इसके पीछे का कारण भी बता देते हैं. दरअसल, पिज्जा का गोल साइज में बनाने से वह एक समान फैलता है. इसके अलावा गोल होने पर चारों तरह एक बराबर पकता है. इसीलिए आपने देखा होगा कि पिज्जा किसी भी साइड कच्चा नहीं रहता.
पिज्जा को क्यों काटते हैं त्रिकोण?
अब जब हमने आपको इतना बता ही दिया है तो यह भी बता देते हैं कि पिज्जा के हिस्से का शेप त्रिकोण क्यों काटा जाता है? आपने भी शायद यह सोचा हो कि पिज्जा को चौकोर शेप में क्यों नहीं काटते? तो इसका एक बहुत ही आसान सा जवाब है कि गोल चीज को एक बराबर काटने का सिर्फ और सिर्फ यही उपाय है कि उसे छोटे-छोटे त्रिकोण में काटा जाए. पिज्जा को चौकोर तभी काटा जा सकता है, जब उसका साइज काफी ज्यादा बड़ा हो.