कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू हैं। 9 दिसंबर को यह कपल शादी के बंधन में बंधेंगा। कटरीना और विक्की, फैमिली मेंबर्स के साथ सोमवार 6 दिसंबर की रात को जयपुर पहुंच गए। फोर्ट में भी तैयारियों जोरो शोरों से हो रही हैं। एक वीडियो भी आया था, जिसमें कुछ लोग फोर्ट की सीढ़ियों पर संगीत की प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे थे। अब खबर ये है कि संगीत, जो कि 8 दिसंबर को है, उसमें विक्की और कटरीना फिल्म ‘सिंह इज़ किंग’ और ‘बार बार देखो’ के गाने पर परफॉर्म करेंगे।
दूल्हा-दुल्हन के कपड़े तैयार, इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं विक्की कौशल-कटरीना कैफ
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की और कटरीना के संगीत की थीम ‘ब्लिंग’ है। ब्राइड और ग्रूम के के रिश्तेदार और दोस्त जहां अपनी-अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं, कटरीना और विक्की भी संगीत में ‘तेरी ओर’ ‘काला चश्मा”नचदे ने सारे’ गाने पर परफॉर्म करने के लिए रेडी हैं। सभी वेन्यू के स्टेज पर भी रिहल्सल कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। रिपोर्ट की मानें तो शादी के बाद कपल अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और कलीग्स को पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट देंगे, जो फंक्शन में शामिल नहीं हो पाए हैं। अब कौन आ रहा है और कौन नहीं, इसकी जानकारी तो नहीं हो पाई है। लेकिन सोर्सेस की हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे शिरकत कर सकते हैं।
शादी में शहजादे की तरह 7 घोड़ी के रथ पर सवार होकर पहुंचेंगे विक्की कौशल, शीशे से तैयार हुआ है शाही मंडप
फिलहाल शादी में शामिल होने के लिए जो मेहमान वेडिंग वेन्यू पहुंच रहे हैं, उनका वहां ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। 7 दिसंबर यानी आज मेहंदी सेरिमनी है। ऐक्ट्रेस के हाथों में सोजत की मेहंदी सजेगी। कटरीना और विक्की की शाही शादी को देखते हुए अब होटल के बाहर मुख्य सड़क पर भी सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। मुख्य सड़क पर भी निजी बाउंसर तैनात किए गए हैं। ये बाउंसर गोपनीयता के चलते सड़क पर किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दे रहे है। जो भी व्यक्ति होटल के बाहर सड़क से गुजरना चाहे वह रुक नहीं सकता।