मेरठ। मेरठ में अवैध हथियारों से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो लोहिया नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का बताया जा रहा है। पुलिस से बेखौफ आरोपी अवैध तमंचे से फायर कर शहर के लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहा है। आरोपी वायरल वीडियो के जरिए किसी को जान से मारने की धमकी देने का प्रयास कर रहा है। आरोपी वायरल वीडियो पर लगी ट्यून्स में बोल रहा है कि अगर जरा भी खरोच आ गई तो आदमी मारना पड़ेगा इसीलिए हाथ जोड़कर चलते हैं पता है कि सर्वनाश है। इससे प्रतीत हो रहा है आरोपी किसी को धमकी दे रहा है। हालांकि वीडियो संज्ञान में आने पर लोहिया नगर थाना पुलिस ने वीडियो की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी की जानकारी जुटा ली है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जल्द गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा, उनके खिलाफ अब और ज्यादा सख्त कार्यवाही की जाएगी।