मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित एक स्पेयर पार्टस बनाने की कंपनी में कई महीनों से गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स चोरी करते कर्मचारी नितिश को मैनेजर ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। परतापुर बाईपास स्थित कंपनी में गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स बनाए जाते हैं।

कंपनी के मैनेजर मोहित शर्मा ने बताया कि कई महीनों से कपंनी के वेयर हाउस से गाड़ियों के स्पेयर पार्टस गुम हो रहे थे। जिसकी जांच की जा रही थी। शुक्रवार को छुट्टी के बाद गेट पर चेकिंग के दौरान दिल्ली निवासी कर्मचारी नितिश के बैग से बैरिंग, ब्रेक और पैड मिले। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। आरोपी की निशानदेही पर कंपनी के बाहरी छोर स्थित एक प्लाट से काफी संख्या में स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि कंपनी मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।