नई दिल्ली. भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ने वाली है. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दी है. विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तरपश्चिम, मध्य और पूर्व भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. वहीं, विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को बारिश और हिमपात की संभावना जताई है. कश्मीर में न्यूनतम तापमान मंगलवार को फिर से शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि यह रिजॉर्ट, घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा.
IMD की तरफ से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 7 से 9 दिसंबर के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में यह मौसमी स्थिति 8 और 9 दिसंबर को तैयार हो सकती है. विभाग ने कहा है कि उत्तरपश्चिम, मध्य और पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरेगा. इसके अलावा अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरपूर्व में अलग-अलग स्थानों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
दिल्ली की हवा में सुधार
हवा की गति बढ़ने से प्रदूषकों के छितराव के कारण राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को काफी सुधार हुआ. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा, जो सोमवार के 322 से बेहतर है. पड़ोस के फरीदाबाद (234), गाजियाबाद (235), ग्रेटर नोएडा (174), गुरुग्राम (248) और नोएडा (212) में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ‘सफर’ ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर हवा की गति मंगलवार को बढ़कर 16 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई. अगले चार दिनों में हवा की गति मध्यम रहने से स्थिति में और सुधार होगा.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है. आर्द्रता का स्तर 97 से 40 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बुधवार से दो दिनों तक कश्मीर घाटी में बारिश की संभावना जतायी है. विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात के आसार हैं.