मेरठ। आबूलेन स्थित होटल राजमहल पर मालिकाना हक को लेकर बुधवार को विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई। इससे मौके पर हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। होटल में महिलाओं के बीच हो रही धक्का-मुक्की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

होटल राजमहल के मालिक रमेश ढींगरा का करीब एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था। पुलिस के मुताबिक उन्होंने तीन शादी कर रखी थीं। फिलहाल राजमहल होटल का संचालन उनके बेटे रेलवे रोड के न्यू देवपुरी निवासी हिमांशु और दीपांशु का परिवार कर रहा है। रजबन बाजार निवासी पत्नी मीनू नंदा उर्फ सिमरन के साथ उनका कोर्ट में मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार दोपहर मीनू नंदा कुछ महिलाओं और अधिवक्ताओं के साथ होटल पहुंची।

उस समय हिमांशु ढींगरा की पत्नी नीतू ढींगरा होटल में मौजूद थीं। आरोप है मीनू नंदा और साथ आए लोगों ने होटल मैनेजर सलमान व उनसे गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इन लोगों ने धमकी भी दी। इस पर हंगामा हो गया। सूचना पर सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने का दौर जारी रहा।

दोनों ही पक्ष होटल पर अपना मालिकाना हक जताते रहे। पुलिस इस दौरान मूकदर्शक बनी रही। बाद में मीनू नंदा और उनके पक्ष के लोग थाने से चले गए। पुलिस ने नीतू ढींगरा की तहरीर पर मीनू नंदा, माही नंदा, अंंजलि नंद, आशु और नीशू के खिलाफ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।