मेरठ : सर्दी के कारण बंद चल रहे जिले के कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार से निर्धारित समय पर खुले। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। दस से अधिक ट्रेनें रविवार को देरी से पहुंचीं। नौचंदी एक्सप्रेस लेट आने का रिकार्ड तोड़ रही है। रविवार को नौचंदी 11 घंटे की देरी से मेरठ पहुंची, जो सुबह के साढ़े आठ बजे बजाए रात को पौने आठ बजे मेरठ आई। सहारनपुर से वापसी में भी ट्रेन सात घंटे देर से आई। ट्रेन के देर से आने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सहारनपुर- दिल्ली सुपरफास्ट ढाई घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे, राज्यरानी एक्सप्रेस ढाई घंटे, हरिद्वार सुपरफास्ट डेढ़ घंटे देरी से पहुंची।
रविवार को सूर्य की चमक के आगे सर्दी का असर कम हो गया। धूप इनती तेज थी कि दिन का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। इससे लोगों को राहत मिली, लेकिन बदलते मौसम में लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। खांसी-जुकाम और बुखार की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए अभी सतर्क रहें। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। रात के समय ठंड बढ़ेगी और सुबह कोहरा और पाला दिखेगा।
सर्दी के कारण बंद चल रहे जिले के कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार से निर्धारित समय पर खुले। जिला प्रशासन ने 18 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था, जबकि कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले हुए थे। बीएसए आशा चौधरी के अनुसार मेरठ के सभी स्कूल सोमवार को समय पर खोले गए।