देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद देश दुनिया के लोग भारतीय सेना में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी समेत कईयों ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। न केवल भारतीय बल्कि पाकिस्तान के भी कई लोगों ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है।
दरअसल, भारत के सेना के रिटायर ब्रिगेडिय आरएस पठानिया ने एक ट्वीट करते हुए सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा सैल्यूट यू सर, जय हिंद। रिटायर्ड ब्रिगेडियर के इस ट्वीट पर पाकिस्तान सेना के रिटायर मेजर आदिल रजा ने कमेंट करते हुए कहा ‘सर कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें।’
आदिल रजा के कमेंट का जवाब देते हुए पठानिया ने आदिल की तारीफ की। पठानिया ने आदिल को लिखा ‘एक फौजी से यही उम्मीद की जाती है। तुम्हे सलाम है।’ रिटायर्ड ब्रिगेडियर पठानिया की ओर से रिप्लाइ दिए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के रिटायर मेजर आदिल रजा ने कहा ऑफ कोर्स सर, एक सैनिक के रूप में यह करना अच्छी बात है। एक बार फिर से आपके नुकसान के लिए खेद है सर।’ यह सिलसिल यहीं रूक नहीं।