नीलम ने कभी नहीं सोचा होगा कि शादी के बाद ससुराल में उसकी हत्या कर दी जाएगी। नीलम की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। अब उनके पास सिर्फ बेटी की यादें ही रह गईं हैं। परिवार में नीलम के न होने का जिंदगी भर गम रहेगा।
बागपत जनपद में दोघट के टीकरी कस्बे में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा है। ससुराल वालों द्वारा महिला का शव जलाया जाने लगा तो मायके वालों की सूचना पर पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई और चिता से अधजला शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया। पुलिस ने शिकायत पर चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
टीकरी निवासी सोनू की शादी सात माह पहले नीलम निवासी गांगरौल थाना चोला जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी। बुधवार की शाम नीलम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
महिला के ससुराल वाले गुरुवार शाम को अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई और शव को अधजली हालत में चिता से बाहर निकाल लिया।
दोघट थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार देर शाम महिला के मायके वालों की डायल 112 पर कॉल आई। इसमें बताया गया कि उनकी लड़की की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीकरी पहुंची और शव को चिता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक महिला के पिता कृष्ण ने पति सोनू, सास लीला व दो देवर मोनू व धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया है कि उसकी बेटी से ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। बुलेट बाइक मांगी जा रही थी। दहेज में बुलेट नहीं देने पर ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।