मेरठ।  आबूलेन पर शनिवार रात रामचंद्र सहाय रेवड़ी की दुकान में शनिवार रात भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आबूलेन पर सुनील गुप्ता की रामचंद्र सहाय रेवड़ी एंड स्वीट्स के नाम से दुकान है। शनिवार रात करीब नौ बजे दुकान में कई ग्राहक मौजूद थे। तभी अचानक आग लग गई। इससे दुकान के कर्मचारी और ग्राहक भाग निकले। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे आबूलेन पर अन्य दुकानों और उनके ग्राहकों में भी अफरातफरी मच गई। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।

सुनील गुप्ता ने बताया कि आग में सारा सामान जल गया। ये कितनी कीमत का था, इसका आकलन किया जा रहा है। एफएसओ संतोष कुमार राय ने बताया कि सूचना पर विभाग की गाड़ियों ने समय से मौके पर पहुंचकर आग बुझा ली।