श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर सोमवार को कायराना हरकरत को अंजाम दिया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की बस को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। हमले में दो जवान शहीद और 12 गंभीर घायल हो गए। हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवन के पास आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर फायरिंग की। हमले में 12 जवान घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल पुलिसकर्मियों में एक एएसआई और एक चयन ग्रेड कांस्टेबल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब छह बजे जेवन इलाके में जब जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवानों को लेकर बस इलाके में स्थित आर्म्ड पुलिस काम्प्लेक्स के करीब पहुंची। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो-तीन आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जब तक जवान मोर्चा संभालते आतंकी बस पर घातक हमले को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
घायल जवानों के नाम
एएसआई गुलाम हसन
कांस्टेबल सज्जाद अहमद
कांस्टेबल रमीज अहमद
कांस्टेबल बिसंभर दास
संजय कुमार
विकास शर्मा
कांस्टेबल अब्दुल मजीद
कांस्टेबल मुदासिर अहमद
कांस्टेबल रवि कांत
कांस्टेबल शौकत अली
कांस्टेबल अर्शीद मोहम्मद
सफीक अली
कांस्टेबल सतवीर शर्मा
कांस्टेबल आदिल अली