सहारनपुर में बड़गांव थानाक्षेत्र में खेतों में पानी लगाने गये किसान की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है। इस संबंध में पुलिस ने अक्समात मौत संबंधी कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार खुदाबख्शपुर माजरा निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे पंकज (32) पुत्र राज पाल सिंह अपने घर से खेतों में पानी देने लिए कहकर गया था। टयूबवैल के स्टार्टर का बटन दबाते समय उसकी बिजली का करंट लगने से मौके पर ही मौत गई।
आसपास के खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण पहुंचे तो पंकज को अचेत अवस्था में टयूबवैल के पास पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद उसे उठाकर कस्बें के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद बड़गांव थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
सोमवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर मृतक का पंचनामा भरते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला मोर्चरी भिजवाया है। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक उम्मेद सिंह ने बताया कि इस संबंध में अक्समात मौत होने की कार्रवाई की गई है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से ही मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।