नई दिल्‍ली: शगुन-अपशगुन से जुड़ी कई मान्‍यताएं प्रचलित हैं और वे हमारी जिंदगी पर गहरा असर भी डालती हैं. शगुन-अपशगुन से जुड़े ये संकेत हकीकत में भी दिखते हैं और सपनों के जरिए भी दिलते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में जानते हैं जो करियर को लेकर अहम संकेत देते हैं. जिस किसी को ये संकेत मिले तो मान लेना चाहिए कि उसे करियर में बड़ी सफलता मिलने वाली है.

किस्‍मत चमका देते हैं ये सपने
– यदि सपने में आप खुद को मल छूते हुए देखें तो ये सपना आपको बहुत गंदा लग सकता है लेकिन हकीकत में ये बहुत शुभ फल देता है. ऐसा सपना आर्थिक तंगी समेत कई समस्‍याओं को दूर करके जातक को अमीर बना देता है.
– इसी तरह सपने में स्‍वास्तिक देखना, कमल का फूल या कलश देखना बेहद शुभ होता है.
– सपने में बच्‍ची गहने पहने हुए या नाचते हुए नजर आए तो मानिए कि आप पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा होने वाली है. आप पर जमकर पैसा बरसने वाले है.

जिस तरह खास सपने किस्‍मत चमकने के संकेत देते हैं, वैसे ही रास्‍ते में पड़ी मिली चीजें भी बेहद शुभ साबित होती हैं. कहीं आते-जाते समय रास्‍ते में सिक्‍के पड़े हुए मिलना, शंख मिलना बहुत शुभ होता है. यह धन लाभ होने का संकेत होता है. इसी तरह स्वास्तिक का चिह्न मिलना या घोड़े की नाल मिलना जिंदगी की तमाम समस्‍याओं के दूर होने का संकेत होता है. रास्‍ते में मिली इन चीजों को उठा लें और फिर इन्‍हें साफ करके अपने घर के आंगन, बगीचे में गाड़ दें. ऐसा संभव न हो तो उसे पूजा स्‍थान पर रख लें. कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगेगा.