लखनऊ. अभी तक सर्दी ने उत्तर प्रदेश में अपने तेवर नहीं दिखाए थे लेकिन अब मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार जल्द ही प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने वाली है. अब तक लोग शुरुआती सर्दी के मजे ले रहे थे लेकिन अब गलन बढ़ने वाली है और धीरे धीरे इसका असर और बढ़ेगा. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक प्रदेश में शीतलहर की एंट्री होने वाली है. इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी. धीरे-धीरे इसकी चपेट में पूर्वी यूपी के जिले भी आते जाएंगे.
मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी करते हुए बताया है कि 18 दिसम्बर से शीतलहर चलना शुरू हो जाएगी. फिलहाल पूरे प्रदेश में तो नहीं लेकिन पश्चिमी यूपी में इसका प्रकोप दिखना शुरु हो जाएगा. पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर ठंड में एकाएक इजाफा होने का अनुमान लगाया गया है. इसके लिए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है. 18 दिसम्बर से शुरू होने वाली शीतलहर आगे भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस शीतलहर में कमी की गुजांइश नहीं रहेगी बल्कि यह आने वाले दिनों में और बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसम्बर से सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मेरठ और बागपत में शीतलहर चलने की संभावना है. अगले दिन इसकी चपेट में मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं, अलीगढ़ और बुलंदशहर भी आ जायेंगे. ये दायरा समय के साथ बढ़ता जाएगा. पश्चिमी यूपी के जिलों में इसकी झलक भी देखने को मिल रही है. रात के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मुजफ्फरनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मेरठ में 5 डिग्री सेल्सियस. पूर्वी यूपी के जिलों में रात का न्यूनतमं तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है.
फिलहाल पूर्वी यूपी में शीतलहर के पहुंचने की संभावना से इनकार किया गया है. बता दें कि अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी का भी अंदेशा जताया गया है. मौसम खुलने के बाद सर्दी में और इजाफा होगा. कोहरे को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी सुबह के टाइम हल्का कोहरा रहेगा. दिन चढ़ने के साथ कोहरे की परत हल्की हो जाएगी और धूप खिल जाएगी. ये अलग बात है कि शीतलहर चलने के कारण कोहरे की चादर भी मोटी होती जाएगी.