जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 15 साल के एक नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर चारपाई पर सो रहे अपने माता-पिता की हत्या कर दी । उसने छोटे भाई के सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर से फरार हो गया । उसने गांव से कुछ दूर जाकर लोगों को माता-पिता की हत्या के बारे में जानकारी दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । गंभीर रूप से घायल आरोपित के छोटे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर कुल्हाड़ी बरामद की है।

नोहर पुलिस थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि फेफाना गांव में 42 वर्षीय शीशपाल अपनी पत्नी इंदिरा (38) दो बेटों अजय (15) और विजय (14 ) के साथ रहते थे। दम्पति खेती करता था। उनके बड़े बेटे अजय को नशे की लत लग गई थी। इस कारण परिवार ने उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भेजा था। वहां कुछ दिन रहने के बाद वह वापस घर आ गया। घर आने के बाद अजय फिर नशा करने लगा तो पिता ने उसे फिर नशा मुक्ति केन्द्र में भेजने का फैसला किया । इससे नाराज होकर उसने बुधवार रात करीब 9 बजे घर में चारपाई पर सो रहे माता-पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी

कुल्हाड़ी के वार से तड़पते माता-पिता की आवाज सुनकर आरोपित का छोटा भाई मौके के पहुंचा तो उसके सिर में भी वार किया । लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर छोटा भाई बेहोश हो गया । उसे मृत समझकर आरोपित वहां से निकल गया । घर से भागकर आरोपित ने ग्रामीणों को माता,पिता व भाई की हत्या करने की बात कही । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत दम्पति को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया । वहीं घायल विजय को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका उपचार चल रहा है।