बिहार। के पूर्णिया की इस घटना को जान कर आप कांप जाएंगे। जमीन विवाद में प्रमिका ने ही अपने प्रेमी की हत्‍या कर उसके शव को बेडरूम में दफना दिया। फिर उसके ऊपर पलंग बिछाकर सोने लगी। पुलिस ने मोबाइल के काल डेटा रिकॉर्ड के आधार पर शक होने पर जब प्रेमिका से सख्‍ती से पूछताछ की, तब घटना का राज खुला। इसके बाद घर में खोदाई कर शव को बरामद करते हुए आरोपित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस खौफनाक घटना से इलाके के लोग सन्‍न हैं।

पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला खुश्कीबाग निवासी जमीन ब्रोकर संपत पासवान बीते 12 दिसंबर से लापता थे। गुरुवार को उनका शव पुलिस ने रामबाग सरना चौक स्थित साधु टोला के एक निर्माणाधीन मकान से जमीन खोदकर बरामद किया। उसकी हत्‍या उक्‍त मकान में रहने वाली आशा देवी ने की थी। हत्‍या से पहले उसने संपत पासवान को जमकर शराब पिलाई, फिर सोते ही चाकू से गोद कर हत्या कर दी।

सोमवार को मृतक के बड़े बेटे सनी कुमार पासवान ने सदर थाना में पिता की गुमशुदगी की सूचना दी थी। उसने अपहरण की आशंका भी जताई थी। सनी के अनुसार उसके पिता ने रविवार की सुबह 10:30 बजे घर से निकलते वक्‍त कहा था कि वे आशा देवी के पास जमीन मापी के जा रहे हैं। जाते समय उनके हाथ में एक सलाई रिंच था। उनके लापता होने के बाद जब वह खोजते हुए आशा देवी के घर पहुंचा तो घर के बाहर गेट पर ताला लगा था। पीछे से दीवार चढ़कर अंदर जाने पर वही सलाई रिंच पड़ा देखा। घर से सलाई रिंच मिलने व मोबाइल काल डेटा रिकार्ड के आधार पर जब पुलिस ने गुलाबबाग के रामराज चौक की रहने वाली आशा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसने घटना का खुलासा करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया।

घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में पूरा निवेश आशा देवी का था। जबकि, जमीन संपत पासवान के नाम पर थी। महिला के अनुसार जमीन उनके नाम कर देने की बात हुई थी। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद आशा ने उसे अपने घर पर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्‍थल से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार महिला का संपत से गहरा संबंध रहा था।

महिला ने पुलिस को भ्रमित करने की पूरी योजना बनाई थी। योजना के अनुसार उसने संपत पासवान को बुलाया और रात भी संपत के साथ नए घर में गुजारने की योजना बनाई। संपत को शराब पिलाकर नशे की हालत में संपत्ति अपने नाम कराने की योजना बनाई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर, मृतक के दोनों चप्पल और हत्या में इस्तेमाल चाकू खुश्कीबाग ओवरब्रिज के पास फेंक दिए। मृतक के मोबाइल का लोकेशन सोमवार को बंगाल के नंदीग्राम बता रहा था। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने मोबाइल को गुलाबबाग जीरोमाइल से बंगाल की ओर जाने वाले किसी ट्रक में रख दिया होगा।

आरोपित महिला का पति फिलहाल शराबबंदी कानून के तहत जेल में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित महिला की सुबोध सिंह से दूसरी शादी हुई है। महिला का पति ट्रक चालक है।