टोक्यो: जापान की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सयाका कांडा की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. सयाका देश के उत्तरी होक्काइडो द्वीप के एक होटल में ठहरी हुई थीं, वहीं उनके साथ ये हादसा हुआ. महज 35 साल की इस अभिनेत्री के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. स्थानीय के अनुसार सयाका की एजेंसी ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
एजेंसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि अभिनेत्री सयाका कांडा हादसे का शिकार हो गई हैं. बयान में कहा गया है, ‘सयाका कांडा का अचानक 18 दिसंबर, रात नौ बजे निधन हो गया. हम ऐसी खबर उनके प्रशंसकों को देते हुए दुखी हैं. हमारे लिए भी इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ये सही है कि सयाका अब हमारे बीच नहीं हैं. हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं और चाहते हैं कि मीडिया उनके परिवार का इंटरव्यू लेने से फिलहाल परहेज करे’.
कांडा को डिज्नी के “फ्रोजन” में अन्ना के कैरेक्टर के लिए जापानी में डब करने के लिए पहचाना जाता है. वह प्रसिद्ध गायक-अभिनेता की बेटी थीं. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, खून से लथपथ कांडा होटल के बाहरी इलाके में बेहोशी की हालत में मिली थीं. बताया जा रहा है कि उनका रूम 22वें फ्लोर पर था और वो वहीं से नीचे गिर गई थीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एक्ट्रेस को तुरंत हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वैसे, पुलिस इस मामले को संभावित आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन उसने साजिश से भी इनकार नहीं किया है. वहीं, सयाका कांडा के दोस्त यह मानने को तैयार नहीं हैं कि वो खुदकुशी कर सकती हैं. उनका कहना है कि जब सबकुछ सही चल रहा हो तो कोई अपनी जान क्यों देगा.