उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए फतेहपुर के युवाओं ने खुलकर चुनावी मुद्दों पर बात की। ‘सत्ता का संग्राम’ कार्यक्रम में यहां के युवाओं ने नाशखोरी, अपराध, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान ज्यादातर युवा मोदी और योगी सरकार से नाखुश दिखे। उन्होंने अखिलेश यादव को अपनी पहली पसंद बताया। इस दौरान किसी ने वर्तमान सरकार के कामकाज की तारीफ की तो किसी ने कमियां गिनाई। पढ़िए युवाओं ने और क्या कहा?
कार्यक्रम की शुरुआत में यशश्वी सिंह ने कहा कि फतेहपुर पहले से अच्छा हो गया है। पहले यहां गंदगी रहती थी लेकिन अब साफ सफाई हो गई है। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कीर्ति मौर्या ने वर्तमान सरकार के कामकाज की तारीफ की। पहले के मुकाबले फतेहपुर बेहतर हो गया है। सतीश यादव ने कहा कि गांव की सड़के अभी भी खराब हैं। नाली टूटी-फूटी हुई हैं। सपा की सरकार में जो काम हुआ था वही है। इस सरकार में कोई काम नहीं हुआ है।
नितेश भारद्वाज ने वर्तमान सरकार के कामकाज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसने देश का काया कल्प ही बदल दिया। भाजपा ने व्यापकता लाई है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां भाजपा ने विकास न किया हो। सबको अपने अंदर चेतना जागृत करने दरकार की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कार्य हुए हैं। ये जो सड़कें बन रही हैं वो तो पीएम का प्रोजेक्ट हैं। स्थानीय स्तर पर यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने नशाखोरी की समस्या का भी मुद्दा उठाया। नितेश ने कहा कि विभिन्न प्रकार के नशे पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
एक युवा ने महिला हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यहां महिला हिंसा के खिलाफ घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रतिदिन औरतों के खिलाफ तीन से चार अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं। लगता है कि फतेहपुर का प्रशासन सोया हुआ है। उन्होंने चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना का जिक्र किया। उसने कहा कि एक पिता ने नशे में आकर अपनी चार साल की बेटी का रेप कर देता है। उसकी चार साल की बच्ची की क्या गलती है? उस पिता पर अभी तक क्यों नहीं खतरनाक कार्रवाई की गई? इस पर नितेश भारद्वाज ने कहा कि नशे पर रोक लगनी चाहिए। नशाखोरी पर रोक लगेगी तो अपराध में कमी हो जाएगी।
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद ज्यादातर छात्राओं ने कहा कि महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। जानवरों के द्वारा फसल नष्ट करने का भी मुद्दा उठा। एमए की छात्रा ने सुधा ने कहा कि जब महंगाई की बात होती है तो जो किसान फसला उगाता है वो भी तो महंगा होना चाहिए। बीएससी के छात्र आकाश ने कहा कि इस सरकार में विकास हुआ है लेकिन विकास गांव तक नहीं पहुंचा है। योगी जी ने शहरों में काफी अच्छा काम किया है। आकाश ने भी नशाखोरी पर लगाम लगाने की बात कही।