नई दिल्ली: सारा अली खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर सुर्खियों हैं. इन दिनों वह जोरशोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच सारा अली खान और उनके को-स्टार धनुष करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंच गए. अब इस एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सारा और धनुष, करण जौहर के सवालों के दिलचस्प जवाब देते नजर आ रहे हैं.

इन एक्टर्स को अपने स्वयंवर में बुलाना चाहती हैं सारा
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस एपिसोड की छोटी सी क्लिप शेयर की गई है. वीडियो में सारा अली खान से करण पूछते हैं, उन चार लोगों को नाम बताइए, जिसे आप अपने स्वयंवर में बुलाना चाहती हैं? इसके जवाब में सारा कहती हैं, रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा, विक्की कौशल और वरुण धवन. सारा का ये जवाब सुनकर करण जौहर हंसते हुए कहते हैं, उम्मीद है कि सभी की पत्नियां इस एपिसोड को देख रही होंगी. इस पर सारा कहती हैं, और उम्मीद है कि उनके हसबैंड्स भी देख रहे होंगे. सारा की इन बातों को सुनकर धनुष भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

ससुर से जुड़े सवाल पर धनुष ने दिया ये जवाब
शो में करण जौहर, धनुष से पूछते हैं ‘आप पहली बार शो पर आए हैं, एक्साइटेड हैं?’ धनुष जवाब देते हैं, ‘मैं बहुत एक्साटेड हूं. मैं बहुत कम बोलता हूं. बहुत शर्मीला हूं. मैं कोशिश करूंगा कि यहां कुछ फन किया जाए. सारा के बाद करण, धनुष से पूछते हैं, ‘अगर एक दिन आप रजनी सर बनकर उठें तो क्या करेंगे?’ धनुष कहते हैं, ‘रजनी सर बनकर ही रहना चाहूंगा’.

इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म
बता दें कि सारा अली खान और धनुष की फिल्म ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर, 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. सारा ने पहली बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ काम किया है. इस फिल्म को हिमांशू शर्मा ने लिखा है वहीं आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले धनुष फिल्म ‘रांझणा’ में आनंद एल राय के साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.