नई दिल्ली. देश में खाने के शौकीन लोगों में बिरयानी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अब ऑनलाइन फूड डेलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के सालाना डेटा में आया है कि देश में लोग डिश के तौर पर बिरयानी को किस कदर पसंद करते हैं. साल 2021 के स्विगी के डेटा के मुताबिक भारतीयों ने पूरे साल लगभग हर मिनट 115 बिरयानी के ऑर्डर किए यानी लगभर हर सेकंड 2 बार.

वहीं स्नैक्स की बात करें तो समोसा भी खूब पॉपुलर रहा है. डेटा के मुताबिक ऐप के जरिए लोगों ने तकरीबन न्यूज़ीलैंड की जनसंख्या के बराबर समोसे ऑर्डर किए. बिरयानी की बात करें तो ये लगातार 6वें साल चार्ट में नंबर वन पर रही है. शहरों के मुताबिक आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में सबसे ज्यादा चिकेन बिरयानी का ऑर्डर हुआ. बेंगलुरु में ये दूसरी फेवरेट डिश रही. वहीं पुणे में दूसरी फेवरेट डिश दम बिरयानी रही.

वेज बिरयानी की तुलना में ज्यादा ऑर्डर हुई चिकेन बिरयानी
वहीं वेज बिरयानी ऑर्डर करने वालों की संख्या भी अच्छीखासी है. हालांकि वेज बिरयानी की तुलना में लोगों ने करीब चार गुना ज्यादा चिकन बिरयानी ऑर्डर की. बिरयानी सिर्फ सामान्य तौर पर ही सबसे पॉपुलर नहीं रही बल्कि स्विगी के मीट स्टोर पर भी ये चौथी सबसे पॉपुलर डिश रही है.

स्नैक्स के मामले में समोसा नंबर वन, पाव भाजी का नंबर दूसरा
स्नैक्स के मामले में समोसा ने बाजी मारी. उसके बाद मराठी पाव भाजी का नंबर आता है. बता दें कि हाल ही में गूगल द्वारा जारी किए गए एक डेटा में पता चला था कि भारतीय लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा एनोकी मशरूम डिश को सर्च किया. खाने-पीने के शौकीन भारतीय लोग गूगल और यूट्यूब पर डिशेज जमकर सर्च करते हैं.