नई दिल्‍ली : तेलंगाना के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है. इस महीने के अंतिम सप्‍ताह में रबी सीजन के लिए उनके अकाउंट में 5,000 रुपये प्रति एकड़ की राशि जमा की जाएगी. राज्‍य के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं. उनसे कहा गया है क‍ि महीने के सप्‍ताहांत के दस दिनों के भीतर राज्‍य के किसानों के अकाउंट में यह राशि पहुंच जानी चाहिए. इससे राज्‍य के 60 से ज्‍यादा किसानों को सीधा फायदा मिलेगा.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा कर दी है कि रबी सीजन के लिए रायथु बंधु योजना के तहत 5,000 रुपये प्रति एकड़ की राशि 28 दिसंबर 2021 से किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रगति भवन में हुई समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टरों के साथ-साथ कृषि अधिकारियों को जमीनी स्तर पर किसानोंतक पहुंचकर केंद्र सरकार का रूख समझाने और वर्तमान में धान की बुआई से होने वाले नुकसान से बचाने को कहा है.

राव ने अधिकारियों को 28 दिसंबर से शुरू होने वाले दस दिनों के भीतर राज्य के 60 लाख से अधिक किसानों को रायथु बंधु निधि के वितरण को पूरा करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने उल्लेख किया कि सरकार रायथु बंधु पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगी, लेकिन किसानों को रबी सीजन में धान की बुवाई न करने और बाद के चरण में परेशानी में पड़ने की सलाह दी.