कस्बों से लेकर शहरों तक, होर्डिंग से लेकर हैवीवेट ट्रकों तक, इस अतुल्नीय भारत में ज्ञान का भंडार है. इतना ही नहीं, भारत में मुफ्त सलाह की भी कोई कमी नहीं है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सार्वजनिक शौचालय के सामने लगे साइनबोर्ड ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया. साइनबोर्ड की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. जब भी हम शौचालय के लिए जाते हैं, तो महिला व पुरुष के अलग-अलग तरह से साइन देखते हैं. वायरल होने वाले इस तस्वीर में सिर्फ एक साइनबोर्ड के जरिए दोनों जेंडर को आसानी से दो अलग दिशा में भेजा जा सकता है.

वॉशरूम के पास लगे एक पोस्टर ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
जी हां, वायरल होने वाले इस फोटो में शौचालय के दो अलग-अलग दिशाओं में निर्देशित करते हुए बोर्ड को पढ़ा जा सकता है. बोर्ड पर लिखा हुआ है, ‘सर बाईं ओर क्योंकि मैडम हमेशा सही होती हैं.’ आप भले ही इसे महिला सशक्तिकरण का नारा मानें या न मानें, इन शब्दों ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान जरूर खींचा है. पोस्ट को ‘तेरी मिट्टी के’ प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर शेयर किया है.

मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रयागराज से गुजरते हुए राजपूत ढाबे पर चाय पीने रुका, और वहीं परम ज्ञान की प्राप्ति हो गयी!’ इस पोस्ट को 41 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया. इस पर ट्विटर यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, ‘ज्ञान मिलने के बाद भी ये लेफ्ट में नही खड़े हुए क्योंकि इन्हें लगा ऐसा करने से कही लेफ्ट पार्टी का प्रचार न हो जाए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘असली ज्ञान चाय के ढाबे पर ही प्राप्त होते हैं… परम सत्य परम ज्ञान.’