मेरठ में सीसीएस यूनिवर्सिटी रोड पर साकेत चौराहे पर मंगलवार देर रात हादसे में एमबीबीएस के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र घायल हो गए हैं। चारों छात्र होंडा सिटी कार से मेडिकल जा रहे थे।

मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के चार छात्र अक्षांश वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा निवासी किदवई नगर, दिव्यांश आनंद पुत्र रामानंद निवासी अशोक विहार थाना सदर सहारनपुर, आदिश जैन और आशीष होंडा सिटी कार से मेडिकल कॉलेज जेल चुंगी की तरफ से साकेत चौराहे की तरफ जा रहे थे। बताया गया कि देर रात कार एलआईसी कट के पास रॉन्ग साइड जाकर पेट्रोल पंप की दीवार से टकरा गई। 

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इनमें से अक्षांश वर्मा और दिव्यांश आनंद की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार अक्षांश वर्मा प्रयागराज का रहने वाला था। वह 2018 बैच का एमबीबीएस का छात्र था। दिव्यांश आनंद सहारनपुर का निवासी था। वह भी 2018 एमबीबीएस का छात्र था। घायल आशीष बदायूं का रहने वाला है और 2018 बैच का छात्र है। वहीं आदिश जैन बड़ौत का रहने वाला है और 2018 बैच का एमबीबीएस का छात्र है।

बताया गया कि दिव्यांश के पिता रामानंद आई (नेत्र) सर्जन हैं। वे सहारनपुर में एसीएमओ के पद पर तैनात हैं। दिव्यांश के चाचा शिवानंद कानपुर देहात में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हैं। वहीं अक्षांश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इसके पिता की कोविड-19 की वजह से इसी साल मृत्यु हो गई थी।