सहारनपुर के बेहट कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर गांव ताजपुरा के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर रही पिकअप ने सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर सवार पीआरडी के जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई। चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हादसा गुरुवार की दोपहर में करीब दो बजे ताजपुरा गांव के पास हुआ। हादसे में गांव माल्ली निवासी यशपाल सिंह (60) और गांव हथौली निवासी पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। यशपाल पीआरडी में थे और इस समय थाना गागलहेड़ी में तैनात थे। हादसे के वक्त वे पिंटू के साथ माता शाकंभरी देवी के दर्शन कर बाइक से वापस लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार यशपाल सिंह और पिंटू कई फीट की ऊंचाई तक हवा में उछलने के बाद सड़क पर जा गिरे। 

बताया गया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था और सड़क पर गिरने से उनके चेहरे क्षत-विक्षत हो गए। मृतक यशपाल वर्दी में थे और उनकी जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। इंस्पेक्टर बेहट ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हादसे के जिम्मेदार पिकअप चालक को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।