लखनऊ. आपको लोकसभा चुनाव 2019 याद होगा, जब सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी‘ में एक महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीरों ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. रातों-रात वो सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन गई थीं. इस लेडी अफसर का नाम है रीना द्विवेदी. यूपी में विधानसभा चुनाव की कवायद तेज होने के साथ ही पीली साड़ी वाली इस अफसर की चर्चा शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या विधानसभा चुनाव में यह अफसर नए कलेवर के साथ नजर आ सकती हैं? रीना द्विवेदी ने न्यूज18 से बातचीत ने बताया कि अगर भविष्य में राज्य चुनाव आयोग ने मौका दिया तो मैं उनके लिए प्रचार-प्रसार करूंगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. हमारी पूरी कोशिश रहेगी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुझे जो भी काम सौंपा जाएंगे उसे बखूबी निभाने की कोशिश रहेगी. चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पीली साड़ी’ वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुई लखनऊ की रीना द्विवेदी आगे कहती हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव हो या उपचुनाव हमारी जिस भी बूथ पर ड्यूटी लगती वहां पर वोटिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा होती है. वहीं पोलिंग स्टेशन पर कतारें लग जाती हैं.
दरअसल रीना जितनी फैशन प्रेमी हैं उतना ही सामाजिक सरोकारों का भी ख्याल रखती हैं. रीना ने कैंट विधानसभा उपचुनाव में लोगों से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मतदान करने की भी अपील की थी. बता दें रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपने फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं.
बचपन से फिट रखने का शौक
रीना बताती हैं कि बचपन से उन्हें अपने को फिट रखने का शौक था. उन्हें फोटो सेशन करवाना भी पसंद है. वे कहती हैं कि पहनावे को लेकर भी वे काफी चूजी हैं. हमेशा ड्रेस कोड का सलेक्शन सोच समझकर करती हैं, जिससे वे खूबसूरत नज़र आएं. आपको बता दें कि रीना के पति का साल 2013 में बीमारी के कारण निधन हो गया था. साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी. उस वक्ता रीना के पति सोनभद्र में तैनात थे.