संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय)। देशभर में इन दिनों कुत्‍तों के आतंक की कहानी चर्चे में है। कुछ दिन पहले महाराष्‍ट्र के बीड जिले में बंदरों और कत्‍तों के बीच हुए गैंगवार को लेकर भी लोग हैरान हैं। यहां पर बंदरों ने करीब 80 पिल्‍लों को मार दिया था। कुछ ऐसा ही मामला बिहार में भी सामने आया है, लेकिन यहां मामला न तो हत्‍या का है और न ही गैंगवार का। यहां आवारा कुत्‍ते के आतंक से परेशान लोग शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। शिकायत सुनने के बाद थानेदार ने भी मौके पर ही गजब का फरमान सुना दिया। अब इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

दरअसल, लखीसराय के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत बिल्लो पंचायत के परसावां गांव वार्ड नंबर 12 में एक कुत्ते के आतंक से लोग भयभीत हैं। कुत्ते ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय एक व्यक्ति वर्षों से एक देहाती कुत्ता पाले हुए हैं। हाल के दिनों में वह कुत्ता लोगों को काटकर जख्मी कर रहा है। जख्मी लोगों ने रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सुई ली है।

लोगों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे अनंत राम (55) आलू खरीदने के लिए दुकान जा रहे थे कि पीछे से उक्त कुत्ता ने हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज करवाया गया। जख्मी अनंत राम ने लिखित आवेदन रामगढ़ चौक थाना में देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि कुत्ता के कारण लोगों का आना जाना बंद हो गया है। वह किसी पर भी हमला कर दे रहा है।

थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गांव जाकर इसकी जांच करने के लिए चौकीदार को कहा गया है। यदि कुत्ता इस तरह की हरकत कर रहा है तो पशुपालक उसे बांध करके रखें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।